राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: रोडवेज चालक की महिला ने चप्‍पल से कर दी पिटाई - भीलवाड़ा चालक पिटाई खबर

भीलवाड़ा जिले के सरेरी चौराहे पर एक रोडवेज बस चालक की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि साइड देने को लेकर हुए विवाद में एक बाइक सवार महिला ने रोडवेज बस चालक की सरेआम चप्‍पल से पिटाई कर दी. वहीं मौके पर मौजूद किसी यात्री ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.

रोडवेज चालक की पिटाई, roadways driver Beating

By

Published : Oct 8, 2019, 2:56 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग के सरेरी चौराहे पर एक रोडवेज बस चालक के साथ बाइक सवार महिला की ओर से मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि साइड को लेकर हुए इस विवाद का वहां मौजूद किसी यात्री ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि यह मामला फिलहाल पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा है.

रोडवेज चालक की महिला ने चप्‍पल से कर दी पिटाई

बता दें कि रोडवेज बस बीकानेर से भीलवाड़ा आ रही थी. इसी दौरान बस के पीछे चल रही एक महिला बाइक सवार बस चालक की ओर से साइड नहीं मिलने पर तैश में आ गई. महिला ने बस रुकवा कर स्टेरिंग पर बैठे चालक की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी.

पढ़ें: आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला प्रकरण: ईडी ने अटैच की 1490 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी

वहीं बस में सवार अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया. मगर किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस संबंध में रोडवेज के भीलवाड़ा प्रबंधक का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details