भीलवाड़ा. शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से आठ व पांच साल के दो मासूम भाइयों की मौत हो (Two kids drowned in swimming pool in Bhilwara) गई. दोनों बच्चे परिजनों के साथ द पॉम रिसोर्ट में आयोजित हुए शादी समारोह में शामिल होने आये थे. बच्चों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने कहा कि काछोला कस्बे के अमित काष्ट के दो बेटे 8 वर्षीय अर्णव व 5 वर्षीय अहान रविवार को हरणी महादेव क्षेत्र स्थित द पॉम रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने परिजनों के साथ आये थे. परिजन शादी समारोह में व्यस्त थे, तब ही दोनों मासूम भाई खेलते हुए रिसोर्ट परिसर में बने तरणताल की ओर चले गये और खेल-खेल में अंदर जा गिरे. परिजनों का ध्यान जब इन बच्चों की ओर गया, तो उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की. इस दौरान दोनों बच्चे स्विमिंग पूल में मिले. दोनों बच्चों को परिजनों ने निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.