भीलवाड़ा. नवनिर्वाचित सरपंचों और अधिकारियों को पंचायत राज कार्यशैली का प्रशिक्षण देने के लिए भीलवाड़ा शहर के निजी होटल में राजस्थान पंचायती राज आनुमुखीकारण जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पूर्व मंत्री और माण्डल विधायक रामलाल जाट ने सरपंचों को कार्य प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान गांव में विकास कार्य, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य ब्लॉक प्रशिक्षक दल सदस्यों को आगे प्रशिक्षण के लिए तैयार करना है.
नवनिर्वाचित सरपंचों और अधिकारियों के लिए आयोजित हुई प्रशिक्षण कार्यशाला जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि नवनिर्वाचित सरपंचों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे कि वो पंचायती राज योजनाओं को अच्छे से क्रियान्वयन कर सके. इसके साथ ही गांव में विकास के लिए जीपीडीपी प्लान के बारे में भी इन्हें जानकारी दी गई.
पढ़ें-भीलवाड़ा: शराब दुखान्तिका में एक और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या पहुंची पांच
वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री माण्डल विधान सभा के विधायक रामलाल जाट ने कहा कि इससे गांव के विकास में सरपंचों की भागीदारी बढ़ेगी और वो सभी को साथ लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे. कार्यक्रम में जिला प्रमुख बरजी देवी भील, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, सुवाणा प्रधान श्यामलाल मौजूद रहे.