राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: प्रियंका के राजस्थान दौरे पर धीरज गुर्जर की चुप्पी, शिशुओं की मौत को लेकर BJP पर बरसे

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तरप्रदेश के सहप्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा है, कि प्रियंका गांधी वो आंधी हैं, जिसे ना मोदी रोक सकते हैं, ना योगी. उत्तरप्रदेश में चालान कटने को लेकर गुर्जर ने कहा, कि लाइसेंस के लिए किसी ने उनसे पूछा ही नहीं. वहीं प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे के सवाल को वो बार-बार टालते रहे और सिर्फ भाजपा पर निशाना साधते रहे.

National Secretary of Congress Dheeraj Gurjar, धीरज गुर्जर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara latest news,  प्रियंका गांधी,  EXCLUSIVE
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर पहुंचे भीलवाड़ा

By

Published : Jan 4, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 2:42 PM IST

भीलवाड़ा.कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, उत्तरप्रदेश के सहप्रभारी और भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. शहर में स्थित निवास पर विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुर्जर का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर पहुंचे भीलवाड़ा

यह भी पढ़ें : Weather Strike: राजस्थान में ठंड का टॉर्चर जारी, देखिए प्रमुख शहरों के तापमान

नहीं मांगा मुझसे लाइसेंस

यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर चालान कटने के सवाल पर गुर्जर ने कहा, कि चालान में लिख रखा है, कि उनके पास लाइसेंस नहीं है. वह यूपी पुलिस से पूछना चाहते हैं, कि पुलिस ने कब और कहां उनसे लाइसेंस मांगा और लाइसेंस चेक कराने के लिए कहा. अगर उसके पास कोई प्रूफ हो या फुटेज हो तो उससे यह चालान सही साबित होगा.

गुर्जर ने कहा सौगात में मिली चरमराई हुई चिकित्सा व्यवस्था

प्रियंका के दौरे पर रहता हूं साथ

गुर्जर ने कहा, कि इससे पहले वह राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में किसानों से मिलाने के लिए लेकर गए थे. प्रियंका गांधी के उत्तरप्रदेश दौरे को लेकर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा, कि उनका सौभाग्य है, कि वह प्रियंका गांधी के साथ सचिव हैं और उत्तरप्रदेश में काम कर रहे हैं. जब भी उनका दौरा होता है, वह उनके साथ रहते हैं.

सौगात में मिली चरमराई चिकित्सा व्यवस्था

कोटा में शिशुओं की मौत को लेकर धीरज गुर्जर ने कहा, कि प्रदेश में सौगात में चरमराई हुई चिकित्सा व्यवस्था मिली है. राजस्थान में जब भाजपा की सरकार थी तो पूरे प्रदेश में व्यवस्था ठीक नहीं थी. अब कांग्रेस सरकार चिकित्सा व्यवस्था ठीक कर रही है.

शिशुओं की मौत की करा रहे जांच

उत्तरप्रदेश में बालकों की मौत पर प्रियंका गांधी वहां गईं थीं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होते हुए गांधी परिवार से कोई नहीं पहुंचा. इस सवाल पर गुर्जर ने कहा, कि जहां-जहां लापरवाही से मृत्यु होती है, वहां कांग्रेस सड़कों पर संघर्ष करती है. कोटा में जो मौत हुई है, उनकी जांच करा रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई होगी. गुर्जर ने ये भी कहा, कि दोष भारतीय जनता पार्टी का है, उनके कुशासन का है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 5 साल शासन किया और चिकित्सा व्यवस्था की यह दुर्दशा की है.

यह भी पढ़ें : पाली की लाइफलाइन 'कपड़ा उद्योग' को जिंदा रखने की कवायद शुरू, 5 जनवरी को जांच के लिए आएगी टीम

प्रियंका गांधी के आने के सवाल को बार-बार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव टालते हुए सिर्फ भाजपा पर निशाना साध रहे थे और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपलब्धियां बता रहे थे. वहीं उन्होंने कहा, कि रघु शर्मा गांधी परिवार और कांग्रेस के प्रतिनिधि हैं. वहीं भगवा को लेकर प्रियंका गांधी के बयान पर गुर्जर ने कहा, कि भगवा हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति है. इस संस्कृति में बदले की भावना नहीं हो सकती है. कांग्रेस पार्टी जिस दिन बनी, उस दिन से देश को आजाद कराने के साथ ही देश में सभी धर्मों को एक रखने का काम किया है.

गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा, कि पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने आमजन को राहत पहुंचाने का काम किया है. सरकार की उपलब्धियों को लेकर ही कांग्रेस पंचायत चुनाव में लोगों के बीच जाएगी. गुर्जर ने ये भी कहा, कि पिछले दिनों नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने शहरों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है. उसी आधार पर कह सकते हैं, कि राजस्थान पंचायत चुनाव में कांग्रेस का तिरंगा झंडा फहराया जाएगा और भाजपा का फूल मुरझा जायेगा.

वहीं यूपी में प्रियंका गांधी को स्कूटी पर बैठाने को लेकर गुर्जर ने कहा, कि यह उनका सौभाग्य है, कि उन्हें कांग्रेस पार्टी की सेवा करने का मौका मिला. साथ ही कहा, कि कांग्रेस पार्टी के नेता हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर संघर्ष करते हैं.

गुर्जर ने कहा, कि एसआर दारापुरी एक एक्टिविस्ट हैं, उन्हें उत्तरप्रदेश पुलिस ने नाजायज बंद कर दिया है. उनके ही परिजनों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी पहुंचीं थीं. तब उन्हें यूपी पुलिस ने वहां जाने से रौका था. उन्होंने कहा, कि स्कूटी पर बैठना मुद्दा नहीं. मुद्दा इस बात का है, कि प्रियंका गांधी वो आंधी हैं, जिसे ना मोदी रोक सकते हैं और ना योगी.

Last Updated : Jan 4, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details