भीलवाड़ा.राष्ट्रीय मजदूर संघ द्वारा भीलवाड़ा जिले में प्रधान और उप प्रधान पद पर विजय रहे संघ के प्रत्याशियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने विजय प्रत्याशियों को पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में मनरेगा योजना के तहत जो श्रमिक है, उनको न्यूनतम मजदूरी मिलना बहुत जरूरी है. इसके लिए हम सरकार से मांग करेंगे.
मजदूर संघ से जुड़े जनप्रतिनिधियों का प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ सम्मान पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के पद पर जो मजदूर संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विजय हुए हैं, उनका आज भीलवाड़ा के मजदूर संघ कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर मजदूरों की लंबित मांगें भी पूरी करने की मांग की है. पंचायती राज चुनाव में इंटक संगठन के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में भाग्य आजमाया और विजय होकर प्रधान पद पर भी काबिज हुए हैं, उनका स्वागत किया गया है.
मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने ईटीवी भारत को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने मजदूर संघ के जितने भी पदाधिकारियों को अपना प्रत्याशी बनाया, उनमें से अधिकांश ने विजय हासिल कर प्रधान और उप प्रधान बने हैं. इसके कारण हम मांग करते हैं कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में भी मजदूर संघ से अधिक से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे, जिससे वह जन प्रतिनिधि बनकर मजदूरों की लंबित मांग को पूरा कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में मनरेगा के तहत मजदूरों को कम मजदूरी मिल रही है, जिसकी हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी जो 220 रुपए है. वहीं मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को मिले.
यह भी पढ़ें-अजमेर : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत
भीलवाड़ा नगर परिषद में प्रस्तावित चुनाव में अधिक से अधिक मजदूर संघ के कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए, जिससे वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में नगर परिषद में अपना प्रतिनिधित्व हो सके. भीलवाड़ा में एक लाख मजदूर वस्त्र उद्योग में काम करते हैं. सरकार ने विगत 2 वर्ष के समय में काफी काम किया है. इस दौरान उन्होंन कहा कि सरकार का अधिक समय कोरोना में बीत गया, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमेशा मजदूरों के हितों का ध्यान रखा है.