राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि विभाग के मंत्री सहित अधिकारियों से ऑर्गेनिक खेती की होगी शुरुआत : कुंजी लाल मीणा - organic farming in rajasthan

भीलवाड़ा के प्रभारी सचिव कुंजी लाल मीणा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मीणा ने कहा कि प्रदेश में कैंसर जैसी घातक बीमारियों से निपटने के लिए ऑर्गेनिक खेती जरूरी है. इसकी शुरुआत कृषि विभाग के मंत्री सहित अधिकारियों के घर से होगी.

organic farming in rajasthan, राजस्थान में ऑर्गेनिक खेती
कृषि विभाग के मंत्री सहित अधिकारियों से ऑर्गेनिक खेती की होगी शुरुआत

By

Published : Aug 2, 2020, 6:17 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के प्रभारी सचिव कुंजी लाल मीणा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में कैंसर जैसी घातक बीमारियों से निपटने के लिए ऑर्गेनिक खेती जरूरी है. इसकी शुरुआत कृषि विभाग के मंत्री सहित अधिकारियों के घर से होगी. साथ ही किसानों की रीढ़ की हड्डी मजबूत हो, इसके लिए फसल बीमा योजना वर्तमान समय में की जा रही है. जिससे फसल खराबे पर किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके.

कृषि विभाग के मंत्री सहित अधिकारियों से ऑर्गेनिक खेती की होगी शुरुआत

उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों के बीमा हेतु काम किया जा रहा है. 31 जुलाई तक 55 हजार किसानों का बीमा कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उद्यानिकी के तहत पूरे राजस्थान के किसान अपने खेत के मेड़ पर कम से कम 5 फलदार पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही प्रत्येक किसान ऑर्गेनिक खेती करेगा.

यह भी पढ़ें :जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस सरकार के मंत्रियों में विरोधाभास की स्थिति: अर्जुन राम मेघवाल

मीणा ने कहा 'देश में कैंसर के रोगी बढ़ रहे हैं. वहीं डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट आई कि आने वाले 10 वर्ष बाद कैंसर महामारी का रूप ले लेगा. अधिकतर लोगों का मानना है कि रासायनिक खाद से ही कैंसर होता है. इसका उदाहरण गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और पंजाब में देखा जा रहा है, जहां कैंसर की ट्रेन चलती है. हमने पूरे राजस्थान में 6500 कृषि पर्यवेक्षकों को अपने खेत से ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत कर उनके क्षेत्र में किसानों को ज्ञान बांटने की कहा है. यहां तक की मैंने तो मंत्री लालचंद कटारिया को भी कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं. मेरे खेत में भी ऑर्गेनिक खेती करूंगा. आप भी ऑर्गेनिक खेती करें. हम अपने घरों से ही शुरुआत करते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details