राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: सुखाड़िया स्टेडियम में कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए मनाया जाएगा 15 अगस्त

भीलवाड़ा में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित होगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एन नकाते ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.

भीलवाड़ा न्यूज़, Independence Day celebrations, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर
भीलवाड़ा में कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

By

Published : Aug 15, 2020, 12:38 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी सादगी के साथ मनाया जाएगा. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें जिला स्तरीय प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोहों में भी कोरोना गाइडलाइंस की पालना की जाएगी.

भीलवाड़ा में कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

पढ़ें:झालावाड़ में शनिवार और रविवार को हटाया गया कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एन नकाते ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है. जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ होगा. कोरोना के चलते इस साल उन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो सकती थी.

पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Jkk में 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन

कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक दूरी के साथ आयोजन करना है. ऐसे में देखना होगा कि भीलवाड़ा जिले में शनिवार को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों में जिला कलेक्टर की अपील का कितना असर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details