राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने क्यों कहा- भाजपा नेताओं को मोतियाबिंद हो गया है

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा के राजनेता कह रहे हैं कि दूरबीन से भी हमें प्रदेश में विकास नजर नहीं आ रहा है. जिनको आम आदमी नजर नहीं आता उनको विकास कहां से नजर आएगा, भाजपा के नेताओं को मोतियाबिंद हो रखा है.

health minister dr raghu sharma,  raghu sharma
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने क्यों कहा- भाजपा नेताओं को मोतियाबिंद हो गया है

By

Published : Dec 22, 2020, 1:19 AM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के प्रभारी व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर समीक्षा बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भाजपा के राजनेता कह रहे हैं कि हमें प्रदेश मे विकास दूरबीन से भी नजर नहीं आ रहा है. मैं उनको कहना चाहता हूं कि भाजपा के राजनेताओं की आंखों में मोतियाबिंद हो गया है.

रघु शर्मा ने क्यों कहा- भाजपा नेताओं को मोतियाबिंद हो गया

डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि निकाय चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. भाजपा के राजनेता कह रहे हैं कि दूरबीन से भी हमें प्रदेश में विकास नजर नहीं आ रहा है. जिनको आम आदमी नजर नहीं आता उनको विकास कहां से नजर आएगा, भाजपा के नेताओं को मोतियाबिंद हो रखा है. भाजपा के नौसिखिए नेताओं की ना जमीन है, ना जनता में पकड़. पंचायत चुनाव में हमने ज्यादा मत लिए जबकि भाजपा जश्न मना रही है. अब स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है.

पढ़ें:जनवरी के पहले सप्ताह में बनेगी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान भाजपा नेतृत्व दोयम दर्जे का है. मंत्री रघु शर्मा और लालचंद कटारिया का भीलवाड़ा पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्तों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों मंत्रियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने भीलवाड़ा जिले में कोरोना के हालातों के बारे में जानकारी ली. सीएमएचओ मुस्ताक खान ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की कमी बताई, जिस पर डॉ. रघु शर्मा ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को महात्मा गांधी अस्पताल में डिस्टिक मिनरल फाउंडेशन फंड से जल्द सीटी स्कैन मशीन लगवाने के निर्देश दिए.

वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्कर राज शर्मा द्वारा जिला परिषद क्षेत्र में सही जानकारी नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिना तैयारियों के बैठक में कोई भी अधिकारी नहीं आए. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सभी 393 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1 वर्ष में मोक्षधाम, खेल मैदान, मॉडल तालाब व कब्रिस्तान विकसित किए जाएं. जिससे गांव में सर्वांगीण विकास हो सके. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा 2 वर्ष में जो विकास के काम किए वो गिनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details