भीलवाड़ा.जिले में में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम. नकाते ने सख्ती करते हुए शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा की चिकित्सा विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है. इसके चलते कंटेंनमेंट जोन में विभाग सघन सर्वे कर रही है. इसके अंतर्गत चिकित्सा विभाग ने हर कंटेंनमेंट जोन में 80 नर्सिंग कर्मियों की टीम बनाई है. जो घर-घर जाकर आम नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. वहीं टीम उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही अन्य जांच भी कर रही है.
एएनएम नर्सिंगकर्मी पुष्पा गहलोत ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुबह से ही कंटेंनमेंट जोन का सर्वे किया जा रहा है. टीम के सदस्य घर-घर जाकर आम नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. उन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहने रखने की बात कही जा रही है. इसी के साथ ही हम प्रत्येक घरों में उनकी ऑक्सीमीटर जांच के साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं.