राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: आलाकमान के दबाव में साथ दिख रहे हैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट: गुलाबचंद कटारिया

गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर आलाकमान का दबाव है इसलिए साथ दिख रहे हैं. इनके ना दिल मिले हैं ना ही मन. उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार होगा ये सरकार गिर जाएगी.

gulabchand kataria,  rajasthan byelection
गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Mar 30, 2021, 10:20 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आज नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी रतन लाल जाट ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नामांकन सभा में जनसभा को संबोधित करने आए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट भले ही साथ आए हैं लेकिन दोनों का ना मन मिल रहा है ना दिल.

पढे़ं:Exclusive: यह राज बदलने का नहीं, राज में हिस्सेदारी का चुनाव है: रघु शर्मा

भाजपा ने अपने चरित्र, काम व ईमानदारी से पहचान बनाई है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर चुनाव जीतने के बयान पर कटारिया ने कहा कि भाजपा ने पिछले 60 वर्ष से देश में पहचान बनाई है. वो कार्यकर्ताओं कि बदौलत ही बनाई है. साथ ही जिस दिन प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उस दिन यह सरकार गिर जाएगी. भाजपा ने अपनी पहचान अपने चरित्र, काम व ईमानदारी से बनाई है. हम रेडिमेट नहीं आए हैं, हमने कार्यकर्ताओं को संस्कार देकर तैयार किया है.

गुलाबचंद कटारिया Exclusive

कांग्रेस अपनी चिंता करे

गहलोत द्वारा केंद्र की योजना से कम पैसा मिलने के बयान पर कटारिया ने कहा कि देश में कहीं ऐसी योजना है जहां केंद्र से ज्यादा पैसा मिलता है. हिंदुस्तान के प्रत्येक राज्य में समान नियम लागू है. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार को चुनौती देता हूं कि दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी तबसे अब पैसा ज्यादा मिल रहा है. वहीं सचिन पायलट के असम सहित देश के 5 राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं बनने के बयान को लेकर कटारिया ने कहा कि पायलट को अब पता चल रहा है जबकि सब जगह कांग्रेस सिमट रही है. उनको इसकी चिंता करनी चाहिए.

पायलट-गहलोत पर साथ दिखने का आलाकमान से दबाव है

सहाड़ा की चुनावी जनसभा में पायलट व गहलोत साथ-साथ आए हैं. जिसको लेकर कटारिया ने कहा कि आलाकमान का उन दोनों पर दबाव है इसलिए साथ -साथ आए हैं. पायलट व गहलोत का दिल मिल रहा है ना मन मिल रहा है. कटारिया ने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि जिस दिन प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उस दिन यह दोनों धड़े अलग-अलग हो जाएंगे और यह सरकार गिर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details