भीलवाड़ा.भीलवाड़ा एसीबी की विशेष शाखा ने गुरुवार को पत्थरगढ़ी के नाम पर 6000 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी व गिरदावर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Girdawar And Patwari arrested in bribe case) है. इससे पहले दोनों आरोपी परिवादी से 2-2 हजार रुपए की घूस ले चुके थे.
एसीबी के डीएसपी शिव प्रकाश टेलर ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी देवेंद्र स्वर्णकार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसकी जमीन पर पत्थरगढ़ी करवानी है. इसके चलते उसने रायपुर तहसील के सगरेव पटवार मंडल में तैनात गिरदावर शंकर लाल सालवी व पटवारी लादू लाल रेगर ने पत्थरगढ़ी के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. परिवादी ने गत 24 जून को रिश्वत की राशि का सत्यापन करवाया था. जहां परिवादी ने 2 हजार पहले व 2 हजार रुपए की रिश्वत सत्यापन के दौरान ली थी. गुरुवार को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान एसीबी के डीएसपी शिव प्रकाश टेलर, हेड कांस्टेबल गोपाल जोशी, रामेश्वरलाल, शिवराज, प्रेमराज व महेंद्र शामिल थे.