राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fire In Bhilwara : तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे के कलंजरी गेट पर स्थित तेल फैक्ट्री में भीषण आग (Fire In Bhilwara Oil Factory) लग गई. आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. प्रारंभिक तौर पर आग किन कारणों से लगी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Fire In Bhilwara Oil Factory
तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 1, 2022, 10:11 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा कस्बे के कलंजरी गेट इलाके में आज एक तेल गोदाम में आग (Fire In Bhilwara Oil Factory) लग गई. जानकारी के अनुसार तेल फैक्ट्री में तेल पैकिंग का काम किया जाता है. जहां वर्तमान में 50000 लीटर तेल रखा हुआ था. यह फैक्ट्री मुकेश लड्डा की बताई जा रही है. आग लगने से तेल फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग किस कारण से लगी इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है.

शाहपुरा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने कहा कि आज शाहपुरा कस्बे के कलंजरी गेट इलाके में एक तेल के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही हम मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शाहपुरा नगर पालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक आग की लप्टे और गुब्बार नजर आ रहे थे.

तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पढ़ें : Jaipur oil factory fire : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत चार की मौत

प्रारंभिक तौर पर लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. आग किस कारण लगी है इसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित ने फिलहाल कुछ भी नहीं बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details