भीलवाड़ा.हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS 2018) का परिणाम में शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के इंटरव्यू में 80 नंबर मिलने पर सियासी बयानबाजी जारी है. भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने राजनीतिक पद का दुरुपयोग कर अपने रिश्तेदारों को इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिलवाए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.
पूर्व मुख्य सचेतक, कालूलाल गुर्जर ईटीवी भारत से बातचीत में कालूलाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की पुत्रवधू की बहन और भाई के आरएएस इंटरव्यू में समान अंक आए हैं जबकि परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं ने अच्छे नंबर हासिल किए थे. उन्होंने कहा मुझे ऐसा लगता है कि गोविंद डोटासरा ने राजनीतिक पद का दुरुपयोग किया है. इनको अधिक नंबर दिलवाने से गरीब का हक मारा गया है, वह गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर किसके कहने पर इनके रिश्तेदार को अधिक अंक दिए गए हैं. अगर इसकी जांच हो जाए तो वापस मैरिट बनेगी तो जो गरीब काबिल व्यक्ति है उसका नंबर भी आ सकता है.
पढ़ें: शिक्षा मंत्री के रिश्तेदार के RAS Interview में 80 प्रतिशत मार्क्स पर भाजपा का तंज, डोटासरा ने दिया जवाब
वहीं इस मामले पर डोटासरा द्वारा अपने रिश्तेदारों के काबिलियत होने पर नंबर मिलने के बयान पर कालू लाल गुर्जर ने कहा कि बच्चों में काबिलियत हो सकती है, मैं इसको चैलेंज नहीं कर सकता. लेकिन दोनों रिश्तेदारों को बराबर बराबर नंबर आए हैं, जबकि लिखित परीक्षा में दोनों के बराबर नंबर नहीं हैं. यहां तक कि आरएएस टॉपर मुक्ता राव को भी इंटरव्यू में उनसे कम नंबर मिले हैं. योग्यता में जरूर फर्क होता है. गुर्जर ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए.
पढ़ें: आरएएस साक्षात्कार विवाद : बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से - शिक्षा मंत्री
गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस (RAS 2018) परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था जिसमें झुंझुनू जिले की मुक्ता राव ने टॉप किया था. लेकिन इस आरएएस इंटरव्यू में गोविंद डोटासरा की पुत्रवधू की बड़ी बहन और भाई को 80-80 नंबर प्राप्त होने के कारण सवाल उठ रहे हैं. भाजपा ने इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री को घेरा है. वहीं गोविंद डोटासरा ने बुधवार के दिन सफाई देते हुए का था कि बच्चा अपने टैलेंट से आरएएस बनता है, न की किसी की रिश्तेदारी से. उन्होंने आगे कहा कि यह केवल सोशल मीडिया की अफवाह है. इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.