भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख रतन लाल जाट पर दांव खेला है, जिससे जाट के समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई है. समर्थक रतन लाल जाट के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका मुंह मीठा करवा रहे हैं.
सहाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट भाजपा उम्मीदवार घोषित
बता दें कि पूर्व मंत्री डॉ. रतन लाल जाट के पिता बद्रीलाल जाट खुद प्रधान रह चुके हैं. 25 दिसंबर 1950 को बद्रीलाल जाट के घर में जन्में रतनलाल जाट बीए, एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी तक की डिग्री हालिस की है. सहाड़ा तहसील के उल्लई गांव में रहने वाले डॉ. रतन लाल जाट का राजनीतिक सफर भी काफिर रोचक रहा.
पढ़ें:SPECIAL : उपचुनाव के रण में भाजपा : जमीनी तौर पर भाजपा सक्रिय, लेकिन गायब हैं वसुंधरा राजे
डॉ. रतन लाल जाट सबसे पहले वर्ष 1989 से 1993 तक विधायक रहे. इस दौरान 1991 से 1993 तक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री रहने का गौरव भी डॉक्टर रतनलाल जाट को मिला. 1994 से लेकर 1998 तक जाट भीलवाड़ा के जिला प्रमुख रहे. उसके बाद 1998 से 2003 तक डॉक्टर जाट सहाड़ा से दूसरी बार विधायक रहे. वर्ष 2006 में उन्हें राजस्थान मे बीज निगम का अध्यक्ष बनाया गया. 2008 तक वह राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष रहे. इसके साथ ही डॉक्टर जाट भाजपा के संगठन में अहम पदों पर रहे.