राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोर्ट ने 12 साल पहले हुए बाल विवाह को किया निरस्त...किशोरी बोली- दलदल से मुक्ति मिली

भीलवाड़ा जिले में पारिवारिक न्यायालयन ने शनिवार को बाल विवाह के एक मामले की सुनवाई करते हुए 12 साल पहले हुए विवाह को निरस्त कर दिया है.

भीलवाड़ा पारिवारिक न्यायालय,  बालिका वधू,  बाल विवाह, बाल विवाह लेटेस्ट खबर,  पारिवारिक न्यायालय निर्णय,  भीलवाड़ा समाचार , Bhilwara Family Court,  child bride , child marriage,  child marriage latest news,  family court decision,  Bhilwara News
कोर्ट ने बाल विवाह को किया निरस्त

By

Published : Sep 4, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 9:36 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा. जिले के पारिवारिक न्यायालय ने शनिवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए 12 साल पहले हुए बाल विवाह को निरस्त कर दिया है. बालिका की शादी 12 साल पहले उस समय हुई थी जब उसकी उम्र महज 7 वर्ष की थी. बड़ी होने के बाद किशोरी ने जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मदद से भीलवाड़ा में विवाह निरस्त करने की गुहार लगाई थी.

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बाल विवाह को निरस्त कर दिया है. सारथी ट्रस्ट की की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ . कृति भारती ने कहा कि बालिका का बाल विवाह 2009 में बनेड़ा तहसील निवासी युवक के साथ हुआ था. उसने करीब 12 साल तक बाल विवाह का दंश झेला. इस दौरान जाति पंचों व अन्य की ओर से लगातार गौना (बाल विवाह के बाद बालिग होने पर लड़की को ससुराल लाने की रस्म) कराने के लिए दबाव बनाया जाता रहा.

पढ़ें:नियुक्ति से पहले संतान होने पर भी मिलेगा मैटरनिटी लीव का लाभ

बड़ी होने पर किशोरी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. इस पर उसे धमकियां मिलने लगीं. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने बाल विवाह निरस्त कर दिया है. इस पर हमें भी खुशी मिली है. वहीं किशोरी का कहना है कि 'मुझे काफी खुशी है कि बाल विवाह के दलदल से उसे मुक्ति मिली है'. आने वाले समय में मैं भी बाल विवाह के दलदल में फंसी बालिकाओं की मदद करना चाहती हूं जो इस बालिका वधु की कुरीतियों में फंसी हुई हैं.

Last Updated : Sep 4, 2021, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details