भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड बैठक (Board meeting of Bhilwara Municipal Council) में जमकर हंगामा हुआ. एक पार्षद ने बैठक को पोपा बाई का राज बोल दिया. इस पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में जमकर तूतू-मैंमैं हो गई. बैठक में बजट को लेकर चर्चा कम और नाथी का बाड़ा और पोपा बाई का राज जैसी बातों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे. कांग्रेसी पार्षदों के हंगामे के बीच बोर्ड बैठक में एक समय तो धक्का-मुक्की (Councilors ruckus in Bhilwara Municipal Council meeting) हो गई. बाद में विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया.
भीलवाड़ा नगर परिषद की बैठक में शहर के विकास के लिए 247.17 करोड़ का बजट पास किया गया. बोर्ड बैठक में सफाई और पार्कों के रखरखाव को लेकर पार्षद और सभापति के बीच बहस हो गई. इसके साथ ही पार्षद की ओर से 'पोपा बाई का राज' बोलने पर भाजपा पार्षद भड़क गए और बैठक में हंगामा शुरू हो गया.