भीलवाड़ा. देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने अपील की है. देश में सबसे पहले भीलवाड़ा जिला एक समय कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया था. लेकिन चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण कुछ समय कोरोना पर ब्रेक लग गया.
वहीं वर्तमान में वापस कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, सोमवार को भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें 28 कोरोना संक्रमित और मिले हैं. लगातार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राज्य सरकार ने भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी. वहीं रविवार से ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. आज भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते में सोशल मीडिया के माध्यम से मार्मिक अपील की.
जिला कलेक्टर ने कहा कि लगातार भीलवाड़ा जिले में कोरोना की संख्या बढ़ रही है इसलिए मैं मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से अपील करता हूं कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. जिससे खुद ब खुद आपका परिवार सुरक्षित रह सके.
उन्होंने कहा कि रात में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसमें इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. उसके अलावा सभी प्रशासन का और पुलिस का सहयोग करें. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चैन खत्म हो सके. साथ ही पड़ोस के जिले से जो भी अपने मूल स्थान पर आते हैं वो पहले कोरोना की जांच करवा कर ही आए.