राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रशासन और कम्‍पनी जिंदल शॉ ली के बीच हैं सांठगांठ: सतीश पुनिया

भीलवाड़ा में लोहा अयस्‍क खनन क्षेत्र की प्रमुख कम्‍पनी जिंदल शॉ ली के खिलाफ शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा. उन्होंने कहा कि इस पीड़ा को भाजपा, प्रदेश के राज्यपाल के समक्ष उठाने के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर केंद्र सरकार से भी पीड़ितों को मदद दिलवाने का काम किया जाएगा.

bjp Spokesman satish punia, bhilwara news , भाजपा प्रवक्ता सतीश पुनिया,

By

Published : Sep 7, 2019, 8:38 PM IST

भीलवाड़ा. लोहा अयस्‍क खनन क्षेत्र की प्रमुख कम्‍पनी जिंदल शॉ ली के खिलाफ शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा. जिसमें शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पुनिया धरने में शिरकत हुए. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और प्रदेश में इस समय पुलिस का स्लोगन 'अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास' धुंधला होता जा रहा है. इसके विपरीत अपराधी बेखौफ नजर आते हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन व जिंदल के बीच सांठ-गांठ है. उन्होंने कहा कि इस पीड़ा को भाजपा प्रदेश के राज्यपाल के समक्ष उठाने के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर केंद्र सरकार से भी पीड़ितों को मदद दिलवाने का काम किया जाएगा.

पढ़ें:स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

भाजपा सरकार के समय में जिंदल को लेकर बरती गई शिथिलता के सवाल पर पुनिया ने कहा कि उस समय भी विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने इस मामले में विधानसभा और सरकार के समक्ष विषय को उठाया था. इस बार में तत्कालीन एसडीएम ने भी पुर की दुर्दशा को लेकर प्रक्रिया शुरू की थी. इस बीच आचार संहिता लगने से यह प्रक्रिया अधर में अटक गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details