भीलवाड़ा. लोहा अयस्क खनन क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी जिंदल शॉ ली के खिलाफ शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा. जिसमें शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पुनिया धरने में शिरकत हुए. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और प्रदेश में इस समय पुलिस का स्लोगन 'अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास' धुंधला होता जा रहा है. इसके विपरीत अपराधी बेखौफ नजर आते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन व जिंदल के बीच सांठ-गांठ है. उन्होंने कहा कि इस पीड़ा को भाजपा प्रदेश के राज्यपाल के समक्ष उठाने के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा कर केंद्र सरकार से भी पीड़ितों को मदद दिलवाने का काम किया जाएगा.