राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा का अंतर्कलह Viral! प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के विधायक, बोले- किसी के बाप की बपौती नहीं पार्टी...सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है VIDEO - jabbar singh khankhla attacks party office bearers

भीलवाड़ा में हुई एक बैठक का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसमें आसींद विधायक जब्बर सिंह खांखला प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ अपना गुबार निकाल रहे हैं. पंचायत चुनावों में उनकी न सुनने का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी किसी की बपौती नहीं.

भाजपा का अंतर्कलह Viral
भाजपा का अंतर्कलह Viral

By

Published : Aug 27, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 5:34 PM IST

भीलवाड़ा:प्रदेश भाजपा की तरह ही भीलवाड़ा जिला भाजपा में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां बुधवार को आसींद विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित हुई इस बैठक में स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला में जिला संगठन के साथ ही प्रदेश संगठन पर असहयोग करने का आरोप लगाया है. वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक ने भाजपा जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पर भी आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बाद भी प्रदेश संगठन एक विधायक की सुनवाई नहीं कर रहा है.

वसुंधरा राजे से मिले रणधीर सिंह भिंडर, कयासों का बाजार गर्म...भाजपा से बगावत कर 8 साल पहले चुनी थी अलग राह

बैठक में विधायक का कार्यकर्ताओं के सामने दर्द छलक पड़ा उन्होंने कहा कि मुझे टिकट की भूख नहीं है पार्टी किसी को भी आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट दे मैं उनका तन मन धन से सहयोग करूंगा. पार्टी किसी के बाप की बपौती नहीं है.

भाजपा का अंतर्कलह Viral

बैठक में मुख्य अतिथि आसींद हुरड़ा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने भीलवाड़ा जिले के पदाधिकारियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों पर पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. बोल रहे हैं कि जिले के पदाधिकारी मेहनत करते तो आसींद में भाजपा का प्रधान बनता और कांग्रेस का जिला परिषद सदस्य निर्विरोध नहीं बनता. भीलवाड़ा जिले के पार्टी पदाधिकारियों की शिकायत करने के बाद भी आलाकमान समस्या को नहीं सुलझा रहा है.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास एवं विधायक जब्बर सिंह सांखला के बीच खाना खाते वक्त तीखी नोकझोंक हुई. कालियास ने कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों को विधायक फंड देने एवं उनका सहयोग करने के आरोप लगाए तो बैठक में हंगामा हो गया. कार्यकर्ताओं एवं जमीनी स्तर पर भाजपा का फीडबैक लेने आए विधानसभा प्रवासी प्रभारी रघु शर्मा भी मूकदर्शक बने रहे.

इस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी को समझा-बुझाकर शांत किया , हंगामा करने का वीडियो एवं जब्बर सिंह सांखला द्वारा भीलवाड़ा जिले के पदाधिकारियों एवं प्रदेश नेताओं पर आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.

बैठक को संबोधित के दौरान आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिह सांखला ने भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली पर आरोप लगाया- इन्हीं की बदौलत पंचायत राज चुनाव व निकाय चुनाव में टिकट का फेरबदल किया. जिसके कारण आसींद विधानसभा क्षेत्र में आसींद पंचायत समिति में कांग्रेस का प्रधान बन गया. अगर टिकट वितरण मे फेरबदल नहीं करते तो भाजपा का प्रधान बनता. इसकी मैंने लिखित में शिकायत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

भाजपा के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने क्या कहा...

वायरल वीडियो को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि हमने वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश नेतृत्व को अवगत करवाया है. जैसा प्रदेश नेताओं से निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कुछ लोगों को संगठन की सक्रियता से परेशानी है. संगठन हमेशा अनवरत काम करता रहेगा.

भाजपा के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने क्या कहा...

वहीं, इस वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि आसींद विधायक जब्बर सिंह द्वारा संगठन की बैठक में इस तरह के विचार व्यक्त किए. मैं सोचता हूं कि संगठन के कार्यकर्ता होने के नाते ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. यदि इनको कोई समस्या है तो जिला संगठन के साथ ही प्रदेश संगठन से बात करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने भरी मीटिंग में जिला व प्रदेश संगठन पर आरोप लगाया. वह संगठन व उनके लिए ठीक नहीं है.

Last Updated : Aug 27, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details