राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : बीजेपी विधायक की अनूठी पहल, युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से दिए 3 करोड़ रुपए - District Collector Shivprasad M Nakate

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने युवाओं के निशुक्ल वैक्सीनेशन के लिए अपने विधायक कोष से 3 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं की मेरे विधानसभा क्षेत्र में तमाम युवाओं को निशुल्क वैक्सीन लगे इसके लिए मैंने आज अपने विधायक कोश से 3 करोड़ रुपए की अनुशंसा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को की है.

राजस्थान कोरोना केस, Free vaccination of youth in Bhilwara
भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने युवाओं के टीकाकरण के लिए विधायक निधि से करोड़ों रुपये दिए

By

Published : May 11, 2021, 5:29 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने अनूठी पहल की है. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को निशुल्क वैक्सीनेशन लगे इसके लिए विधायक ने 3 करोड़ रुपए अपने मद से खर्च करने की जिला कलेक्टर को अनुशंसा की है.

मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मांडलगढ़, बिजोलिया तहसील के साथ ही कोटड़ी पंचायत समिति की 13 ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं. क्षेत्र में 18 से 45 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन का दौर प्रारंभ हो चुका है. मैं चाहता हूं की मेरे विधानसभा क्षेत्र में तमाम युवाओं को निशुल्क वैक्सीन लगे इसके लिए मैंने आज अपने विधायक कोश से 3 करोड़ रुपए की अनुशंसा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को की है.

पढ़ें-रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप पहुंची जयपुर

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजोलिया क्षेत्र है जहां काफी मात्रा में सैंड स्टोन का खनन होता है. इस क्षेत्र में वैक्सीनेशन की अति आवश्यकता है. इसी को देखते हुए आज मैंने ये फैसला किया है. क्षेत्र में विकास तो जब कोरोना खत्म हो जाएगा तब हो जाएगा लेकिन अब लोगों की जिंदगी बचाना ही हमारा परम उद्देश्य है. इसीलिए हमने आज विधायक कोष से 3 करोड़ रुपए वैक्सीनेशन में खर्च करने की अनुशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details