राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी-मोदी की रट छोड़े मुख्यमंत्री गहलोत, राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था और मजदूरों की हालत सुधारेः विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी

भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार को कई प्रकार की नसीहत तक दे डाली. अवस्थी ने कहा कि हर बात के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराना गलत है. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था राज्य सरकार के हाथ होती है.

विट्ठल शंकर अवस्थी का बयान, Vitthal Shankar Awasthi statement
विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी

By

Published : May 27, 2021, 2:36 PM IST

भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है. जहां भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में कोरोना प्रबंधन नहीं कर रहे हैं सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उंगली उठा रहे हैं, जबकि एक उंगली प्रधानमंत्री पर उठाने के बाद 4 उंगली उनकी तरफ आती है.

अवस्थी ने कहा कि हर बात के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराना गलत

पढ़ेंःकोरोना से मौतों की ऑडिट के लिए गहलोत सरकार ने बनाई 3 टीमें, राजस्थान ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

मैं मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वह कोरोना प्रबधन को लेकर मोदी-मोदी का रट छोड़े और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के मजदूरों को राहत प्रदान करे. वहीं, कोरोना से मौत के मामले में भी सवाल उठाते हुए कहा कि मौत ज्यादा हुई है, लेकिन सरकार यह आंकड़े छिपा रही है.

भीलवाड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि कोरोना के कारण भीलवाड़ा शहर में मजदूरों को समस्या हो रही है. भीलवाड़ा शहर में अधिकतर कपड़ा इंडस्ट्रीज बंद है. मैंने इंडस्ट्रीज के मालिक से भी बात की है सरकार की तरफ से तो फैक्ट्रियां चालू रखनी है, लेकिन मार्केट बंद होने के कारण उत्पादन नहीं हो रहा है. कोरोना के कारण मजदूरों को समस्या नहीं हो उसके लिए भाजपा और नगर परिषद सभापति मिलकर हम प्रयास कर रहे हैं जिससे मजदूरों को समस्या नहीं हो.

विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा मोदी-मोदी की रट छोड़े मुख्यमंत्री गहलोत

कोरोना से मौत के मामले में विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर सहित जिले में जितना सरकारी रिकॉर्ड बताया है उससे ज्यादा कोरोना से मौत हुई है, लेकिन मौत का आंकड़ा क्यों छुपाया जा रहा है वह मेरी समझ से परे है. हमारे शहर में कोरोना की जो पिछले साल लहर थी उसी प्रकार की स्थिति अभी भी है. हर बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन प्रदेश में स्वास्थ्य का विषय राज्य सरकार का विषय है. सारी व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है, लेकिन भीलवाड़ा शहर में ऐसी परिस्थिति है कि एक-एक बेड के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ना सरकारी ना निजी अस्पताल में बेड मिला. जब मुख्यमंत्री कोरोना प्रबंधन नही कर पा रहे हैं.

पढ़ेंःग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

हमारे भाजपा के तमाम राजनेता कार्यकर्ता लगे हुए हैं. हमारी तरफ से जितना प्रयास करना चाहिए उतना कर के लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है. मेरा एक निवेदन है कि कांग्रेस जिस तरह आचरण कर रही है वह गलत है. देश में जब-जब भी संकट आता है ऐसे समय में भी कांग्रेस हमेशा राजनीति करती है. कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति दिखती है. विट्ठल शंकर ने कहा कि कोरोना महामारी चाइना की देन है. चाइना का बायोलॉजिकल वार है. जैविक युद्ध शुरू किया है. मुख्यमंत्री कोरोना प्रबधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हैं, लेकिन राजस्थान के हालात गांव और शहरों में खराब है.

जिस तरह की व्यवस्था प्रदेश के मुख्यमंत्री को करनी चाहिए थी वह उन्होंने नहीं की है. क्या इनको कोरोना की दूसरी लहर का पता नहीं था अगर था तो इनको व्यवस्थाएं सुदृढ़ करनी चाहिए थी. सिर्फ यह मोदी सरकार पर ही हमला बोलते हैं. जो गलत है. भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हाथ जोड़कर मार्मिकता से मांग की कि मैं मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वह मजदूरों को राहत प्रदान करें और मोदी-मोदी का रट छोड़ें और अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details