भीलवाड़ा.जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक या यूं कहें ीलवाड़ा कांग्रेस की रीड़ की हड्डी कहे जाने वाले कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव शरीर गुड़गांव से भीलवाड़ा पहुंचा. भीलवाड़ा शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया.
वहीं, भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यालय में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा और एसडीएम रिया केजरीवाल और एडीएम प्रशासन राकेश कुमार ने भी त्रिवेदी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
विधायक कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव शरीर गंगापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भवन में भी अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. इसके बाद रात को उनके पैतृक नगर रायपुर में ले जाया जाएगा. साल 2008, 2013 और 2018 में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक बने कैलाश त्रिवेदी रायपुर पंचायत समिति के प्रधान भी रहे थे. राजनीति इन्हें विरासत में मिली थी. इनके पिता भवरलाल त्रिवेदी भी रायपुर के प्रधान रहे थे.
मांडल से कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और एसपी प्रीति चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हगामी लाल मेवाड़ा और कैलाश व्यास ने विधायक त्रिवेदी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ बुधवार शाम 4 बजे रायपुर पहुंचकर संवेदना प्रकट करेंगे.
पढ़ें-भीलवाड़ा में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव जारी, पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों का ले रहे जायजा