राजस्थान

rajasthan

Bhilwara MLA Viral Video: विधायक ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों को पकड़ा रंगे हाथ, लगाई क्लास...

By

Published : Jun 24, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 10:20 PM IST

भीलवाड़ा का परिवहन विभाग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसकी वजह बना है सोशल मीडिया पर वायरल (Bhilwara MLA Viral Video) हो रहा वीडियो. इसमें विधायक कर्मचारियों को फटकारते नजर आ रहे हैं.

Bhilwara MLA Viral Video
विधायक ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों को पकड़ा रंगे हाथ

भीलवाड़ा.भीलवाड़ा शहर के पास से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर परिवहन विभाग (Bhilwara MLA On NH 79) कर्मचारियों की कारस्तानी को मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने पकड़ा है. वे रास्ते में रुके परिवहन विभाग के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Bhilwara MLA Viral Video) है. वीडियो में विधायक की फटकार पर एक कर्मचारी भागता नजर आ रहा है. इससे पहले भी भीलवाड़ा के परिवहन विभाग पर आम लोगों से अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं.

और विधायक ने लगाई क्लास:मावली विधायक धर्म नारायण जोशी गुरुवार शाम जयपुर से उदयपुर जा रहे थे. भीलवाड़ा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर हजारी खेड़ा के पास परिवहन दस्ता खड़ा था. जहां परिवहन दस्ते की गाड़ी में परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर मौजूद थीं और रोड पर दो वर्दीधारी गार्ड ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे (extorting money from drivers Video Goes Viral). इस दौरान रोड पर काफी लंबा जाम लग गया था. उस जाम को देख मावली विधायक धर्मनारायण जोशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीचे उतरे. उन्होंने परिवहन वर्दीधारी गार्ड जो अवैध वसूली कर रहे हैं उनसे पूछताछ की. उनसे बिना रसीद दिए वसूली की वजह पूछी. फिर उन्हें उनकी ड्यूटी याद दिलाई.

विधायक ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों को पकड़ा रंगे हाथ

पढ़ें-Road Accident In Bhilwara: भीलवाड़ा में चार ट्रकों की एक के बाद एक भिड़ंत, 1 चालक की हालत गंभीर

महिला कर्मी से बोले- ये गलत काम: मौके पर मौजूद परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर से भी वार्ता करते हुए विधायक ने कहा कि ऐसे अवैध वसूली करना गलत है. यह गरीब आदमी है आप बिना वजह वसूली कर रहे हो जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है. विधायक को देख परिवहन दस्ता मौके से भाग गया. विधायक के साथ मौजूद ड्राइवर ने अपने फोन से वीडियो बना लिया. यही वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विधायक धर्म नारायण जोशी ने बताई पूरी कहानी

दो गार्ड्स की जा चुकी है जान: भीलवाड़ा परिवहन विभाग पर पहले भी कहीं बाहर आरोप लगे हैं. अवैध वसूली के दौरान गार्ड की ट्रक के नीचे कुचलने से मौत भी हुई थी. मामला 2021 का है, जब दो गार्ड वसूली के दौरान ट्रक के नीचे आ गए थे. वहीं गुरुवार (23 जून 2022) को अलसुबह ही परिवहन दस्ते की अवैध वसूली के दौरान एक के बाद एक कर चार ट्रक भिड़ गए थे.

परिवहन विभाग के डीटीओ का बयान

वायरल वीडियो की जांच के बाद होगी कार्रवाई
भीलवाड़ा परिवहन विभाग के कर्मचारियों की ओर से अवैध वसूली के आरोप के मामले में भी परिवहन विभाग के डीटीओ राम किशन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि जिस महिला अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस बारे में आज ही पता चला है. संबंधित महिला अधिकारी पारिवारिक कारणों से छुट्टी पर हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसके फैक्ट जुटाए जा रहे हैं. मेरे पास वीडियो आने पर उसकी जांच करवाकर अगर महिला अधिकारी दोषी पाई जाती है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए आगे प्रेषित किया जाएगा.

Last Updated : Jun 24, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details