राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते नगर परिषद चुनाव को लेकर भीलवाड़ा की पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

bhilwara news, inspected counting center
भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

By

Published : Jan 30, 2021, 10:42 PM IST

भीलवाड़ा. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव को लेकर आज भीलवाड़ा की पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर को व्यवस्था समुचित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. भीलवाड़ा में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद की मतगणना भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. वहीं जिले की छह पालिकाओं की मतगणना उपखंड स्तर पर होगी.

नगर परिषद की मतगणना स्थल का जायजा लेने भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवश्यक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त कलेक्टर को मतगणना की प्रक्रिया को सही अंजाम देने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-SPECIAL : तकनीकी और इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अंडर परफॉर्मर...नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स से खुलासा

वहीं बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए प्रत्येक कमरे का निरीक्षण किया, जहां सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल के एंट्री पॉइंट पर सैनिटाइज और मास्क पहनने के बाद ही प्रवेश दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details