राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

समर्थन मूल्य पर मक्का खरीद शुरू करने को लेकर भीलवाड़ा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - Purchase maize on MSP

भीलवाड़ा जिले में समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद शुरू करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि अन्य फसलों की तरह ही मक्का की फसल को भी समर्थन मूल्य पर खरीद की जाए.

Bhilwara news, Bhilwara Congress, memorandum to President
समर्थन मूल्य पर मक्का खरीद शुरू करने को लेकर भीलवाड़ा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 21, 2020, 2:36 PM IST

भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिले में समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद की उपज शुरू करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को राष्ट्रपति और केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि अन्य फसलों की तरह ही मक्का की फसल को भी समर्थन मूल्य खरीद में शामिल की जाए, जिससे किसानों को अपनी उपज का अच्छा मेहनताना मिल सके.

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों की अनदेखी कर समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद की उपज शामिल नहीं करने पर भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मक्का की उपज को समर्थन मूल्य खरीद में शामिल करने की मांग की है. जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ,कांग्रेस के राजनेता चेतन डीडवानिया सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में मेवाड़ क्षेत्र में मक्का का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है और भीलवाड़ा जिले में भी 44 हजार हेक्टेयर भूमि में मक्का की फसल की बुवाई हुई थी. इस बार मक्का की अच्छी उपज हुई है, लेकिन प्रदेश में कोरोना के समय पोल्ट्री फार्म बंद होने से किसान अपनी उपज को सस्ते में बेचने को मजबूर है, जहां केंद्र सरकार ने मक्का का समर्थन मूल्य 1850 रुपए प्रति क्विंटल घोषित कर रखा है, लेकिन भीलवाड़ा जिले में मक्का की खरीद शामिल नहीं है, इस को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर भीलवाड़ा जिले में समर्थन मूल्य पर मक्का खरीद शुरू करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में थमे एंबुलेंस 108 और 104 के पहिए, SMS अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन

वर्तमान में भीलवाड़ा जिले में 1000 से 1100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से मक्का बिक रहा है. भीलवाड़ा की अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन 5000 बोरी मक्का की आवक हो रही है, जहां किसान अपनी उपज को 10 से 11 रुपए प्रति किलो बेचने को मजबूर है. अगर केंद्र सरकार समर्थन मूल्य पर 1850 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मक्का की खरीद शुरू कर देती है, तो किसानों को निश्चित रूप से लाभ मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details