भीलवाड़ा.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने भीलवाड़ा में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की सम्पर्क सभा ली. इससे पूर्व उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. सभा में उन्होने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करके उनकी समस्याओं को सुनकर उनका मनोबल बढ़ाया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने कहा कि जिले का वार्षिक निरिक्षण के लिए यहां पहूंचे है. आज हमने सम्पर्क सभा में पुलिस अधिकारियों से मेरे अनूभवों को साझा करके उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई है. इसके साथ ही उनके लिए लागू योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है.
पालीवाल ने संपर्क सभा में यह भी कहा कि ड्यूटी समय में मोबाइल का उपयोग उतना ही करें, जितनी जरुरत हो. वे शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित संपर्क सभा में जवानों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज हर काम लैपटॉप, कंप्यूटर आदि से किए जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. कुछ काम अपने हाथ से भी करें. चाहे वो ऑफिशियल हो या पर्सनल हो. ऐसा करने से अन्य लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा. इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्या भी सुनीं. जवानों में जिला लेवल की कोई समस्या नहीं बताई. वर्दी बदलने के सवाल पर पालीवाल ने कहा कि अभी इस पर तैयारियां हो रही है. जैसे ही इस पर गठित कमेठी निर्णय दे देती है, वैसे ही वर्दी को बदल दिया जाएगा.