राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में मिले आज 701 कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर ने गाइडलाइन की सख्ती से पालना के दिए निर्देश - Corona cases in Rajasthan

राजस्थान में हर दिन कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, सोमवार को भीलवाड़ा में भी कोरोना संक्रमण के 701 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

भीलवाड़ा हिंदी न्यूज, Rajasthan Hindi News
भीलवाड़ा मे कोरोना के 701 नए मामले आए सामने

By

Published : Apr 26, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 9:35 PM IST

भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में लगातार कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां आज 701 कोरोना संक्रमित और मिले. उसके बाद जिला कलेक्टर ने तमाम अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए.

देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज कोरोना लैब से आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में 701 कोरोना संक्रमित और मिले. उसके बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आपातकालीन बैठक लेते हुए चिकित्सा अधिकारियों को समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-सीकर: पुलिस जांच के कारण नवलगढ़ पुलिया पर वाहनों की लंबी कतार, डोटासरा ने जांच व्यवस्था पर उठाया सवाल

देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट भीलवाड़ा जिला बना था. लेकिन सर्दी की ऋतु में काफी कम संख्या में मरीज मिलते थे लेकिन जैसे ही मार्च माह की शुरुआत हुई वापस वर्ष 2020 के जैसे ही लगातार यह संख्या बढ़ती जा रही है. आज 701 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले उसके बाद जिला कलेक्टर ने तमाम उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाए. वहीं महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ और सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को ऑक्सीजन की व्यवस्था समुचित रखने के निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 26, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details