भीलवाड़ा.जिले की रायला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार (Vehicle thief gang disclosed in Bhilwara) किया है. पकड़े गए आरोपीयों से 24 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपीयों से पुछताछ कर रही है, जिसमें और कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है.
विशेष टीम का हुआ था गठन
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श संधू और शाहपुरा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. 17 जनवरी को प्रभु लाल कुमावत गांव सरदार नगर थाना बनेड़ा के निवासी ने रायला थाने मे एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया कि उसकी हीरो होंडा मोटरसाइकिल रायला थाना क्षेत्र के सनोदिया गांव में धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के दौरान चोरी हो गई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.