राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive - परिवार कोरोना पॉजिटिव

कोरोना काल में शादी करना महंगा पड़ गया. शादी समारोह में एक जगह इकट्ठा हुए 50 से ज्यादा लोगों में दूल्हे समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूचना मिलने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फुल गए हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से COVID- 19 के नियमों का उल्लंघन करने में मामला दर्ज किया जाएगा.

Bhilwara news, corona positive, groom corona positive
भीलवाड़ा में दूल्हे सहित परिवार के 13 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव

By

Published : Jun 23, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:10 AM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. वर्तमान में लॉकडाउन में छूट के बाद शादी समारोह में भी छूट दी गई है. इस बीच भीलवाड़ा शहर के भदादा बाग में एक शादी समारोह में 50 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित हो गए थे. इसमें दूल्हे सहित परिवार के 13 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए है. इसके बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी कर शादी समारोह में 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल होने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

शादी समारोह में अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होना पड़ा महंगा

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव की शुरुआत भीलवाड़ा शहर से ही हुई थी. वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 237 पर पहुंच गया है. वहीं अनलॉक के दौरान शादी समारोह में 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल होने की छूट दी गई है. जानकारी के अनुसार शहर में कहीं-कहीं शादी समारोह में लगभग 500 व्यक्ति एकत्रित हो रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण फैलने का भयंकर भय है. भीलवाड़ा शहर के भदादा बाग कॉलोनी में एक परिवार में शादी समारोह था, इसमें 50 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित हो गए.

इस शादी समारोह में कम्युनिटी स्प्रेड होने के कारण दूल्हे सहित परिवार के 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है और तत्काल जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि क्षेत्र में जो भी शादी समारोह हो उसमें 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल नहीं हो.

यह भी पढ़ें-जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद

साथ ही सरकार की गाइडलाइन की पालना करते ही शादी समारोह का आयोजन किया जाए. अगर इस तरह की कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. अब देखना यह होगा कि जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जो 29 जून को शादी समारोह है, उसमें 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल होते हैं, या नहीं.

Last Updated : Jun 23, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details