भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. वर्तमान में लॉकडाउन में छूट के बाद शादी समारोह में भी छूट दी गई है. इस बीच भीलवाड़ा शहर के भदादा बाग में एक शादी समारोह में 50 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित हो गए थे. इसमें दूल्हे सहित परिवार के 13 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए है. इसके बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी कर शादी समारोह में 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल होने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव की शुरुआत भीलवाड़ा शहर से ही हुई थी. वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 237 पर पहुंच गया है. वहीं अनलॉक के दौरान शादी समारोह में 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल होने की छूट दी गई है. जानकारी के अनुसार शहर में कहीं-कहीं शादी समारोह में लगभग 500 व्यक्ति एकत्रित हो रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण फैलने का भयंकर भय है. भीलवाड़ा शहर के भदादा बाग कॉलोनी में एक परिवार में शादी समारोह था, इसमें 50 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित हो गए.