भरतपुर.जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की पिटाई कर रहा है. बता दें कि इस वीडियो में एक व्यक्ति भाजपा नेता है और दूसरा व्यक्ति एक फल बेचने वाला. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह फल वाले को भाजपा नेता द्वारा पिटा जा रहा है. जिसके बाद पीड़ित फल विक्रेता ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
दरअसल, मामला दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी का है. जहां भाजपा नेता अंसार कुरैशी जो भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और मंडी में फलों के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. जिनकी दूकान से पीड़ित तीरथ राज फल ले जाता है और फिर केंद्रीय बस स्टैंड के पास सड़क किनारे ढकेल लगाकर फल बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है.