राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में भाजपा नेता की दबंगई...फल विक्रेता को जमकर पीटा - , BJP leader

भरतपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक भाजपा नेता सड़क किनारे ढकेल पर फल बेचने वाले बुजुर्ग विक्रेता की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है.

भाजपा नेता द्वारा एक बुजुर्ग फल विक्रेता की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Jul 17, 2019, 2:25 PM IST

भरतपुर.जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की पिटाई कर रहा है. बता दें कि इस वीडियो में एक व्यक्ति भाजपा नेता है और दूसरा व्यक्ति एक फल बेचने वाला. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह फल वाले को भाजपा नेता द्वारा पिटा जा रहा है. जिसके बाद पीड़ित फल विक्रेता ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

भाजपा नेता द्वारा एक बुजुर्ग फल विक्रेता की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, मामला दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी का है. जहां भाजपा नेता अंसार कुरैशी जो भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और मंडी में फलों के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. जिनकी दूकान से पीड़ित तीरथ राज फल ले जाता है और फिर केंद्रीय बस स्टैंड के पास सड़क किनारे ढकेल लगाकर फल बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है.

पीड़ित तीरथ राज का कहना है कि वह डिस्ट्रीब्यूटर से फल ले जाता है और फिर दूसरे दिन उसका हिसाब किताब करता है ,लेकिन रूपये लौटाने में एक दिन की देरी हो गयी थी जिस पर अंसार कुरैशी उनके यहां आया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए तुरंत रूपये देने की मांग की. जिस पर पीड़ित ने उसे शाम को दुकानदान से फ्री होकर रूपये देने के लिए कहा.

जिससे नाराज अंसार कुरैशी उसे पकड़कर सब्जी मंडी ले गया और वहां उसके साथ गाली गलौज की और उसकी जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं उस बुजुर्ग दुकानदार को खींचता हुआ काफी दूर तक ले गया और यह सभी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस के अनुसार दोनों ही तरफ से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details