राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Tourism Minister angry on colour of turban: महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस कार्यक्रम में BJP के रंग के साफे पर पर्यटन मंत्री ने जताई नाराजगी

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस (Sacrifice Day Of Maharaja Surajmal) कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के रंग वाले साफे पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि भरतपुर का रंग पीला और नीला है. उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की नसीहत दी.

tourism minister vishvendra singh
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

By

Published : Dec 25, 2021, 5:55 PM IST

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के रंग के साफा बंधवाने पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मंच से नाराजगी (Tourism Minister angry on colour of turban) जताई. साथ ही मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि भरतपुर का मुख्य रंग नीला और पीला है. इसलिए आगे से ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए.

महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महाराजा सूरजमल के शौर्य, रणनीति और स्वर्णिम इतिहास की जानकारी भी दी.

BJP के रंग के साफे पर पर्यटन मंत्री ने जताई नाराजगी...

पढ़ें:Christmas Day Celebration In Rajasthan: प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में छाया उल्लास, गर्वनर ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को मंच से ही नसीहत देते हुए कहा कि कार्यक्रम में जो भाजपा के रंग के साफे बंधवाए गए हैं, यह गलत है. भरतपुर का रंग पीला और नीला है. इसलिए भविष्य में इस तरह की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें:Slow Pace Of Development In kota: विकास का दूसरा पहलू- बंद रास्तों से बिजनेस को नुकसान, व्यापारियों की आय हुई 30 फीसदी

इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन राज्य पर्यटन को साफा पहनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने साफा नहीं पहना और पूरे कार्यक्रम में वह बिना साफा के ही नजर आए. गौरतलब है कि शनिवार को महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह मनाया गया. इस दौरान पर्यटन मंत्री सहित राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग एवं तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details