भरतपुर. दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए भरतपुर जिले के किसान आगामी 3 फरवरी को हजारों की संख्या में किसान दिल्ली जाएंगे और उसके लिए यहां गांव गांव में पानी का संग्रह किया जा रहा है.
भरतपुर के किसान दिल्ली के लिए होंगे रवाना किसान नेता मनुदेव सिनसिनी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जिले में गांव गांव जाकर पंचायत की जा रही है और किसानों को इकठ्ठा किया जा रहा है. साथ ही जिस तरह से किसान नेता राकेश टिकैत का पानी बंद कर दिया और सरकार ने उनको भगाने की कोशिश की उसके बाद हर गांव से पीने का पानी इकठ्ठा किया जा रहा है. पानी इकट्ठा कर पानी के साथ यहां के हजारों किसान दिल्ली की तरफ रवाना होंगे और आंदोलनरत किसानों की ताकत बढ़ाएंगे.
साथ ही पानी ले जाकर राकेश टिकैत को यह सन्देश देंगे की राजस्थान का किसान आपके साथ है और जब तक तीनों कानून खत्म नहीं किए जाएंगे तब तक यहां का किसान आपके साथ लड़ेगा.
पढ़ें-केंद्रीय बजट पर बोले भरतपुर संभाग के लोग, कहा - देश के विकास और किसानों के लिए बजट अच्छा, लेकिन आम लोग हुए निराश
दरअसल, किसानों का आरोप है कि कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में किसान एक लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं और किसान नेता राकेश टिकैत को सरकार ने वहां से हटाने का प्रयास किया और उनका पानी भी बंद कर दिया गया था, इसलिए यहां से गांव गांव जाकर पंचायत कर किसानों को इकठ्ठा किया जा रहा है और हर गांव से जल संग्रह किया जा रहा है. जल को लेकर हजारों किसान 3 फरवरी को किसान आंदोलन में पहुंचेंगे.