भरतपुर. नेशनल हाईवे संख्या-21 जयपुर-आगरा के खेडली मोड़ पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर खेडली मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भुसावर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी पर रखवाया.
पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर
जानकारी के अनुसार थाना भुसावर के गांव बाछरैन निवासी निर्भय (55) पुत्र मोहनलाल जाट भुसावर कस्बे के आर्य महिला विद्यापीठ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. मंगलवार को भुसावर ड्यूटी पर आते समय नेशनल हाईवे पर खेडली मोड़ के पास भरतपुर की ओर से आ रही एक कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक निर्भय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही खेडली मोड़ चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी पर रखवाया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.