राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र की पिटाई के बाद शिक्षक को सभी के सामने मांगनी पड़ी माफी

भरतपुर के एक सरकारी स्कूल में एक अध्यापक की अमानवीयता सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक स्कूल में अध्यापक ने यहां पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के एक बच्चे की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर डाली. हालांकि, बच्चे की पिटाई के बाद विरोध होता देख शिक्षक ने माफी मांग ली. वहीं स्कूल की ओर से भी मामले में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.

By

Published : Oct 6, 2019, 2:17 PM IST

भरतपुर, अध्यापक ने मांगी छात्र से माफी, bharatpur, teacher beat student, apologises after realising mistake

भरतपुर. आमतौर पर स्कूल में अध्यापक ही शिक्षा का पाठ पढ़ाता है. लेकिन भरतपुर के एक सरकारी स्कूल से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसमें विद्यार्थी अपने शिक्षक को अनुशासन या यूं कहें कि शालीनता का पाठ पढ़ाते नजर आ रहा है.

छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर अध्यापक को सबके सामने मांगनी पड़ी माफी

जी हां, जिले के सेवर थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के छात्र जयशिव पर उसके शिक्षक श्यामसिंह मीणा का गुस्सा फूट पड़ा और मामूली सी बात पर शिक्षक ने आव देखा न ताव लात-घूसों से बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चे के पैर के अंगूठे में चोट आई.

घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन और ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए और तब तक राहत की सांस नहीं ली, जब तक कि शिक्षक ने मांफी नहीं मांगी. अंत में शिक्षक को मजबूरन सबके सामने बच्चे और उसके परिजनों से कान पकड़ कर मांफी मांगनी ही पड़ी. शिक्षक ने अपनी गलती कबूल करते हुए फिर से ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही.

पढ़ें:जेल में खेल : जोधपुर जेल में कॉन्फ्रेंस कॉल पर होती थी हथियारों की सौदेबाजी, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे

मामले में पीड़ित बच्चे ने बताया कि उसने अपने साथ बैठे छात्र से उसकी नोटबुक पढ़ने के लिए मांग ली थी. जिससे शिक्षक श्यामसिंह को गुस्सा आ गया और उसने लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी. जिससे छात्र के हाथ और पैर में चोट आई है.

वहीं स्कूल के प्राचार्य भानु प्रताप ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्र के साथ दुर्व्यवहार करने किए जाने की घटना की जानकारी मिलने के बाद तीन सदस्यों की टीम का गठन कर दिया है और इस संबंध में उच्च शिक्षा अधिकारियों को लिखित में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details