राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद भरतपुर एसपी ने दिया साल 2019 का लेखा जोखा

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद गुरुवार को एसपी हैदर अली जैदी ने साल 2019 के उपलब्धियों को बताया. उन्होंने बताया कि इस साल 63 इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पूरे साल में मिलाकर 2151 वारंटी पकड़े गए है.

Bharatpur news, भरतपुर की खबर
भरतपुर एसपी ने दिया साल 2019 का लेखा जोखा

By

Published : Jan 2, 2020, 8:19 PM IST

भरतपुर.पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद गुरुवार को एसपी हैदर अली जैदी ने 2019 का लेखा जोखा बताया. एसपी ने बताया कि साल 2018 में करीब 12 हजार अपराध के मुकदमे दर्ज हुए थे और इस बार साल 2019 में हुए अपराधों में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसलिए अबकी बार करीब साढ़े 13 हजार मुकदमे दर्ज हुए है. लेकिन इस बार पिछली बार के मुकाबले पेंडेंसी कम हुई है. इसके अलावा पुलिस ने 63 इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीआईजी के निर्देश के बाद एक अभियान भी चलाया गया था, जिसमें 407 स्थाई वारंटी पकड़े गए और पूरे साल में मिलाकर 2151 वारंटी पकड़ गए.

भरतपुर एसपी ने दिया साल 2019 का लेखा जोखा

भरतपुर पुलिस की मुख्य उपलब्धियां

भरतपुर में हुए चुनावों को शांति पूर्ण तरीके से करवाया गया और तो और इन चुनावों में कोई केस रजिस्टर नहीं किया गया. इसके साथ ही 5 ब्लाइंड मर्डर भी ट्रेस किए गए. विगत दिनों प्रियांशु मर्डर केस का 3 दिन में खुलासा किया. वहीं, रूपवास में हुई दो डकैतियों का भी खुलासा किया गया.

पढ़ें- भरतपुरः कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस कुर्क

एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि अभी भी कुछ ऐसी वारदातें है, जिनमें इन्वेस्टीगेशन जारी है. उम्मीद है कि उनका भी जल्द खुलासा किया जाएगा. इसके अलावा पुलिस की कार्रवाई से होने वाले एक्सीडेंट्स में भी काफी कमी आई है. वहीं इनके आंकड़ों की बात करें तो साल 2017 में 382 मौत, साल 2018 में 362 मौत और साल 2019 में 334 मौतें हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इन आंकड़ों को 2020 में और भी कम किया जाए. इसके साथ ही पुलिस की सख्ती से गोतस्करी की वारदातों में काफी कमी आई है. इसके अलावा अवैध खनन में भी काफी कमी आई है, क्योंकि समय-समय पर खनन विभाग का पुलिस ने साथ दिया है.

पढ़ें- Special: करोड़ों की लागत से हेरिटेज लुक वाला बृज विवि का नया भवन तैयार, अगले सप्ताह लोकार्पण

इसके अलावा पुलिस ने SOG और ATS के कर्मचारियों को मिलाकर एक स्पेशल टीम का गठन किया है. साथ ही पुलिस में 18 तरीके के माफिया चिन्हित किए गए. अब हर हफ्ते पुलिस को टारगेट दिया जाएगा, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर थाने से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सीओ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसी कार्रवाई होती है तो थानाधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details