भरतपुर. विगत कुछ दिनों से खेल मंत्री अशोक चांदना का कथित तौर पर ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद सोमवार को इस ऑडियो को लेकर दलित समाज के नेताओं ने मिनी सचिवालय के सामने खेल मंत्री अशोक चांदना का विरोध किया.
दलित समाज के नेताओं का कहना है कि मंत्री अशोक चांदना चुनावों में खड़ा होने को लेकर हमारे नेता को धमका रहे हैं. जिसको लेकर समाज में मंत्री चांदना के प्रति काफी रोष है. दलित समाज के नेताओं ने जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मंत्री चांदना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.