भरतपुर. गढ़ी बाजना थाना इलाके में एक दुष्कर्म पीड़िता ने सुसाइड की कोशिश की है. गांव के ही एक युवक ने पीड़िता के साथ 6 फरवरी को दुष्कर्म किया था. पीड़िता शौच के लिए जा रही थी तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने उसी रात जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की.
पढे़ं:राहुल गांधी 13 फरवरी को राजस्थान में निकाल सकते हैं ट्रैक्टर यात्रा
पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं. आज पीड़िता का मेडिकल किया गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया की पीड़िता जब दोपहर को शौच करने जा रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की.
भीलवाड़ा में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की बुरी तरह से पिटाई का वीडियो वायरल
भीलवाड़ा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 5 लोग एक युवक को खेतों में बुरी तरह से पीट रहे हैं. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.