भरतपुर. जिला कलेक्टर ने युवाओं के लिए एक नई पहल शुरू की है. अब तय किया गया है कि एक शनिवार छोड़कर अगले शनिवार को युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिससे युवा शारीरिक रूप से फिट रहें और आर्मी में जाने के साथ ही अन्य खेलों में भी अपना भविष्य बना सकें.
भरतपुर में आयोजित होगी दौड़ प्रतियोगिता पढ़ें:बांसवाड़ा: आंगनबाड़ी से महिलाओं और बच्चों को बांटने वाली दाल व्यापारी के गोदाम में मिली, मामला दर्ज
इसके तहत शनिवार को लोहागढ़ स्टेडियम में युवाओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इसमें हजारों की संख्या में युवा मौजूद रहे. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि कोरोना महामारी में ये सीख मिली है कि जो लोग शारीरिक रूप से मजबूत थे. उनकी मृत्यु दर कम रही थी. इसके अलावा यहां के युवा रोजाना शारीरिक मेहनत करते हैं, उससे युवा आर्मी में जा सकते हैं. इसके अलावा अन्य खेलों में भी अपना भविष्य बना सकते हैं.
पढ़ें:डूंगरपुर: शहर के बीचों-बीच 2 जनरल स्टोर में चोरी, लाखों का सामान और नकदी पार
साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा है कि हमारी पहल है कि हर शनिवार को युवा यहां आए और दौड़ प्रतियोगिता में भाग लें, जिससे वो शारीरिक फिट भी रह सकें. साथ ही कई भर्तियों और प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें.