भरतपुर. अन्य जिलों और प्रदेशों से भरतपुर में आ रहे लोगों की बॉर्डर पर ही पुलिस और अन्य कर्मचारी सूची तैयार कर रहे हैं. इन लोगों के सैनेटाइजेशन के बाद इनका मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मेडिकल जांच के पहुंचे लोगों की मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण स्तर पर भी तीन-तीन सरकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर दी गई है.
भरतपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद सतर्कता जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि अन्य जिलों और प्रदेशों से भरतपुर में आ रहे लोगों की निगरानी के लिए सभी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस और अन्य कर्मचारियों की टीम तैनात कर दी गई है. बाहर से आने वाले लोगों के सैनेटाइजेशन के बाद उनका रजिस्टर में नाम और पता दर्ज किया जा रहा है. साथ ही इनकी स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है.
गौरतलब है कि रविवार देर शाम तक भरतपुर जिले में 11 लाख, 21 हजार 422 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसके लिए भरतपुर जिले में 695 टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. जिले में 12,592 लोग होम क्वारेंटाइन में, 228 लोग क्वारेंटाइन सेंटर्स और 23 संदिग्ध अभी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. अब तक भरतपुर जिले से जांच के लिए 137 सैंपल भेजे गए, जिनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ग्रामीण क्षेत्रों में मॉनिटरिंग के लिए टीम तैयार
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर के जिलों से आए लोगों की मॉनिटरिंग के लिए 3-3 सरकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर दी गई हैं. यह टीम अपने-अपने क्षेत्र में अन्य जिलों व राज्यों से आए लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं. साथ ही उनमें किसी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर कंट्रोल रूम को सूचना देकर उनकी स्वास्थ्य जांच भी करा रहे हैं.