भरतपुर.गुर्जर आंदोलन की चेतावनी के बाद गुरुवार को बयाना के पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली में गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में गुर्जर समाज की मांगों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान समाज के लोगों ने गुर्जर समाज को 5 फीसदी आरक्षण देने समेत अन्य मांगों के बारे में भी पुलिस अधिकारियों को बताया.
साथ ही समाज के लोगों ने कहा कि सरकार के पास गुर्जर समाज की मांगों को पूरा करने के लिए अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं. यदि 2 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होना तय है. बयाना के पुलिस अधिकारियों ने सीएलजी बैठक के बहाने गुर्जर समाज में आंदोलन को लेकर चल रही चर्चाओं और तैयारियों का फीडबैक लिया.
पढ़ें-गुर्जर आरक्षण मामला: सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच आज होगी वार्ता
मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन होना तय...
बैठक के दौरान गुर्जर समाज के श्रीराम बैंसला ने कहा कि सरकार गुर्जर समाज को ना तो 5 फीसदी आरक्षण दे रही है, ना तीन मृतकों को शहीद का दर्जा और परिजनों को सुविधा दे रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को देवनारायण योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है. बैंसला ने कहा कि अब सरकार के पास समझौते की पालना करने के लिए सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. यदि इन 2 दिनों में उन्होंने हमारी मांग पूरी कर ली तो ठीक है अन्यथा आंदोलन होना तय है.