राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस ने गुर्जरों से लिया फीडबैक, समाज के लोगों ने कहा- मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तय - Gujjar society people meeting with police administration

भरतपुर में गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठक कर आंदोलन को लेकर चल रही चर्चाओं और तैयारियों का फीडबैक लिया. समाज के लोगों को कहना है कि सरकार 2 दिनों में हमारी मांगें पूरी करें नहीं तो 1 नवंबर से आंदोलन होना तय है.

Gujjar society people meeting with police administration,  Gujjar Reservation Movement
पुलिस प्रशासन का गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठक

By

Published : Oct 29, 2020, 3:25 PM IST

भरतपुर.गुर्जर आंदोलन की चेतावनी के बाद गुरुवार को बयाना के पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली में गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में गुर्जर समाज की मांगों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान समाज के लोगों ने गुर्जर समाज को 5 फीसदी आरक्षण देने समेत अन्य मांगों के बारे में भी पुलिस अधिकारियों को बताया.

पुलिस प्रशासन का गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठक

साथ ही समाज के लोगों ने कहा कि सरकार के पास गुर्जर समाज की मांगों को पूरा करने के लिए अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं. यदि 2 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होना तय है. बयाना के पुलिस अधिकारियों ने सीएलजी बैठक के बहाने गुर्जर समाज में आंदोलन को लेकर चल रही चर्चाओं और तैयारियों का फीडबैक लिया.

पढ़ें-गुर्जर आरक्षण मामला: सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच आज होगी वार्ता

मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन होना तय...

बैठक के दौरान गुर्जर समाज के श्रीराम बैंसला ने कहा कि सरकार गुर्जर समाज को ना तो 5 फीसदी आरक्षण दे रही है, ना तीन मृतकों को शहीद का दर्जा और परिजनों को सुविधा दे रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को देवनारायण योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है. बैंसला ने कहा कि अब सरकार के पास समझौते की पालना करने के लिए सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. यदि इन 2 दिनों में उन्होंने हमारी मांग पूरी कर ली तो ठीक है अन्यथा आंदोलन होना तय है.

सरकार मांगों को जल्द पूरा करे...

पूर्व सरपंच यादराम गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ पुलिस ने तमाम मुकदमे दर्ज कर रखे हैं, जिनको अभी तक वापस नहीं लिया गया है. साथ ही यादराम गुर्जर ने कहा कि 3 शहीदों के परिजनों को सरकार की ओर से अभी तक ना तो आर्थिक सहायता दी गई है और ना ही किसी को सरकारी नौकरी. ऐसे में सरकार 5 फीसदी आरक्षण के साथ ही इन तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे.

पढ़ें-ना टेबल टॉक होगी और ना ही जयपुर जाएंगे, सरकार को जो भी बात करनी है समाज के सामने आकर करे : बैंसला

सरकार के पास 31 अक्टूबर तक का समय

गौरतलब है कि गुर्जर समाज ने सरकार को 31 अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं करने पर 1 नवंबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है. सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को वार्ता के लिए जयपुर आने का निमंत्रण दिया, जिसे गुर्जर समाज के नेताओं ने ठुकरा दिया है. ऐसे में अब स्थानीय पुलिस प्रशासन गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठक कर आंदोलन की तैयारियों का फीडबैक लेने का प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details