भरतपुर.राजस्थान सरकार ने 10 मई से प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू किया है. ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर के ऊंचा नगला के हालातों का रियलिटी चेक किया था. मौके पर पाई गई अव्यवस्थाओं को जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो उसके बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ऊंचा नगला, रारह और गुनसारा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे. ऊंचा नगला बॉर्डर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मंगलवार को चेक पोस्ट स्थापित कर 20 पुलिसकर्मियों का जाब्ता भी तैनात कर दिया. साथ ही उत्तर प्रदेश बॉर्डर रारह और गुनसारा पर तैनात दो एएसआई व एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.
पढ़ें: Lockdown Reality check: भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर सिर्फ औपचारिकता
शिफ्ट में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर ऊंचा नगला पर चेक पोस्ट स्थापित कर दी है. यहां 20 जवानों का जाब्ता लगाया गया है. जो 24 घंटे 8-8 घंटे की शिफ्ट में तैनात रहेंगे. यूपी से आने वाले सभी वाहनों व लोगों से पूछताछ करेंगे. साथ ही सरकार की कोविड गाइडलाइन के अनुसार लोगों को ही राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.