भरतपुर. शहर के महिला पुलिस थाने में जयपुर की रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता का जिला आरबीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया. हरियाणा निवासी दुष्कर्म पीड़िता जयपुर में काफी समय से नौकरी कर रही थी, लेकिन लॉकडाउन के समय उसकी नौकरी चली गई और काफी समय से वह नई नौकरी तलाश रही थी.
महिला से दुष्कर्म का मामला ऐसे में विगत दिनों पीड़िता ने समाचार पत्र में एक जॉब का विज्ञापन देखा और उसमे दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जहां भरतपुर के बयाना थाना इलाके का निवासी अशोक मीणा नामक एक बदमाश उसे जॉब दिलाने का झांसा देता रहा और विगत 10 सितम्बर को पीड़िता को अशोक मीणा ने जॉब के इंटरव्यू के लिए जयपुर से भरतपुर बुला लिया.
सेंट्रल बस स्टैंड से बदमाश अशोक मीणा ने महिला को अपनी बाइक पर बिठा लिया और पीड़िता को कहा कि उसका इंटरव्यू शाम को है, तब तक भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए गोवर्धन दर्शन कर आते है. गोवर्धन से लौटने के बाद अशोक मीणा महिला को अटलबंद थाना इलाके में इंदिरा नगर कॉलोनी में स्थित एक मकान में ले गया. जहां उसने जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया.
पढ़ेंःExclusive: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट, प्रशासन कराएगा FIR दर्ज
आरोपी ने महिला को दुष्कर्म के बाद एक बस से जयपुर के लिए रवाना कर दिया, लेकिन पीड़िता रास्ते में ही बस से उतरकर वापस भरतपुर आई और आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया.