भरतपुर.गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने सोमवार को जुरहरा थाना प्रभारी कमलेश मीणा को लाइन हाजिर कर दिया. बताया जा रहा है कि सामूहिक बलात्कार के केस में शिकायत मिलने पर ये कार्रवाई की गई है.
एसपी ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के मामले में गलत जांच करने की शिकायत मिली थी. मामले में जांच कराई गई. जिसके बाद लापरवाही प्रमाणित साबित होने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी कमलेश मीणा को लाइन हाजिर करते हुए 16 सीसी को नोटिस भी दिया है. एसपी डॉ. कपूर ने बताया कि हिदायत के बाद भी जुरहरा थाने के कई मामले लम्बित पड़े हुए थे, जिनकी जांच समय पर नहीं होने पर क्षेत्र के पीड़ित परेशान हो रहे थे.