राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हत्या के मामले में एक ही परिवार के 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा

भरतपुर की एडीजे कोर्ट संख्या-4 के न्यायाधीश अशोक कुमार टांक ने एक हत्या के करीब 11 साल पुराने मामले में एक ही परिवार के 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20-20 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है. इस मामले में कोर्ट में 11 गवाह और 14 दस्तावेज पेश किए गए थे.

एक ही परिवार के 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Jul 25, 2019, 7:16 PM IST

भरतपुर. शहर की एडीजे कोर्ट संख्या 4 में न्यायाधीश अशोक कुमार टांक ने एक हत्या के मामले में एक ही परिवार के 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20-20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्मान अदा नहीं करने पर आरोपियों को 6 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट द्वारा सुनाई गई इस सजा के बाद अब परिवार के सभी पुरुष जेल में रहेंगे. जिनमें एक पिता, तीन पुत्र और उसके भतीजे शामिल है.

अपर लोक अभियोजक अशोक कुमार सेहना ने बताया की साल 2008 में नदबई थाना क्षेत्र के कवई गांव में खेत में पाइप लाइन डालने को लेकर दो पक्षों में झगड़े में एक पक्ष के सत्यप्रकाश नाम के व्यक्ति की दूसरे पक्ष के फतह सिंह, उसके 3 बेटों और 2 अन्य परिजनों ने लाठियों और सरियों से जमकर पिटाई कर दी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

हत्या के मामले में एक ही परिवार के 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा

मृतक सत्यप्रकाश के परिजनों ने नदबई थाने में दूसरे पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर एक ही परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद कोर्ट में 11 गवाह और 14 दस्तावेज पेश किए गए थे. गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details