राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : कामां एसडीएम ने किया तहसील का निरीक्षण, तहसीलदार को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भरतपुर के कामां में एसडीएम रामकिशोर मीणा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. एसडीएम ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण कर तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

एसडीएम ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

By

Published : Aug 5, 2019, 10:30 AM IST

कामां (भरतपुर). उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि भरतपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर कामां तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई.

एसडीएम ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

पढ़ें- सिरोही में नगर पालिका उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 4 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद

उपस्थिति पंजिका के अनुसार सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित मिले. साथ ही सफाई पानी छाया की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बता दें कि कामां तहसील कार्यालय में किसानों ने उपखंड अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को समय पर किसानों के काम नहीं होने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर आरुषि मलिक के निर्देश पर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने तहसील कार्यालय पहुंचे.

पढ़ें- तेज बारिश के कारण रेलवे यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें की गई रद्द

जहां तहसील कार्यालय परिसर में छाया और पानी की व्यवस्था का जायजा लेकर तहसीलदार को किसानों के लिए छाया और पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. वहीं तहसील परिसर में गंदगी को लेकर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details