भरतपुर.एक पति ने बुधवार को अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना भुसावर थाना इलाके के अलीपुर गांव की है. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. मौके से FSL की टीम ने भी सबूत जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक पति शराब पीने का आदि था. जिसके चलते उसकी अपनी पत्नी से कहासुनी होती रहती थी.
पढ़ें: चूरू :जोहड़ में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
बुधवार को भुसावर थाना पुलिस को सूचना मिली कि अलीपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मूसली से हत्या कर दी है और खुद फांसी पर लटक गया है. पिछले दिनों दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद अनिता अपने पीहर चली गई और कुछ दिनों बाद अपने पीहर से लौटी. लेकिन बुधवार को फिर से बलवीर ने सुबह शराब पी ली और फिर से दोनों पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद बलवीर ने मूसली उठा कर अनिता के सर पर दे मारी. जिसके चलते अनिता की मौत हो गई. पत्नी की हत्या करने के बाद बलवीर भी फांसी के फंदे से लटक गया.
पुलिस का कहना है कि छानबीन में सामने आया है कि बलवीर ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और बाद में खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश का लगता है. मामले की जांच जारी है.