भरतपुर.एसीबी मुख्यालय (ACB Headquarters) के निर्देश पर एसीबी अलवर-प्रथम इकाई ने सोमवार को गोपालगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह और रीडर सोनिया को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी और रीडर ने परिवादी से मुकदमे में मदद करने के एवज में दस लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
पढ़ेंःबांसवाड़ाः 15 हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर और सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एसीबी अलवर प्रथम इकाई को परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में मदद करने की एवज में गोपालगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह उसकी रीडर सोनिया 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को एसीबी अलवर प्रथम (ACB Alwar Ist) की टीम ने गोपालगढ़ में कार्रवाई की.