भरतपुर. जिले के डीग के गुलपाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 10 लीटर हथकढ़ अवैध शराब के साथ धर-दबोचा है.
पुलिस ने बताया कि उन्हे मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर से पुलिस जाब्ते ने अवैध और हथकढ़ शराब पर कार्रवाई की और 10 लीटर हथकढ़ अवैध शराब बरामद कर, एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.