राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 16 जुलाई से परीक्षा, अलगे सप्ताह जारी होगा टाइम टेबल

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 16 जुलाई से परीक्षा होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए वर्क प्लान तैयार कर लिया है. अगले सप्ताह परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.

Bharatpur news, University Examination, Surajmal Brij University
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 16 जुलाई से परीक्षा

By

Published : Jun 12, 2020, 11:56 AM IST

भरतपुर.कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों की पढ़ाई और परीक्षाओं का कार्यक्रम गड़बड़ा गया है. ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की बैठक के बाद अब महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जुलाई 2020 से आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका वर्क प्लान तैयार कर लिया है और अगले सप्ताह परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 16 जुलाई से परीक्षा

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री की बैठक के बाद बृज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जुलाई से आयोजित करने का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में स्नातक उत्तरार्ध की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और द्वितीय चरण में स्वयं पार्टी और अन्य परीक्षाएं होंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पूरा वर्क प्लान तैयार कर लिया है और अगले सप्ताह परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 16 जुलाई से परीक्षा

वहीं, कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने बताया कि परीक्षाएं पूर्व की भांति 3-3 घंटे की अवधि की होंगी और दिन में दो पारी में परीक्षाएं आयोजित होंगी. प्रश्न पत्र का प्रारूप भी पूर्व की भांति रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए नए परीक्षा केंद्र गठित कर दिए हैं. इसके तहत पहले के 50 परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर करीब 65 परीक्षा केंद्र कर दिए गए हैं.

सेफ कैंपस टास्क फोर्स रखेगी सुरक्षा का ध्यान

कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, सैनिटाइजेशन, मास्क की उपलब्धता और संक्रमण से बचाव के तमाम उपायों के लिए सेफ कैंपस टास्क फोर्स गठित की गई है. 10 सदस्यीय इस सेफ कैंपस टास्क फोर्स में कुलसचिव के साथ ही तीन चिकित्सक (आयुर्वेदिक, एलोपैथिक और होम्योपैथिक), स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्टाफ शामिल होंगे.

5 किमी के दायरे में होगा परीक्षा केंद्र

कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षाओं में विद्यार्थियों के नजदीक से नजदीक परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा. किसी भी विद्यार्थी को 5 किलोमीटर से दूर परीक्षा केंद्र नहीं मिलेगा. सभी को 5 किलोमीटर की परिधि के अंदर ही परीक्षा केंद्र निश्चित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं का सत्र इस बार बाधित हो गया है. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के अंतर्गत भरतपुर और धौलपुर जिलों के 163 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details