भरतपुर.कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों की पढ़ाई और परीक्षाओं का कार्यक्रम गड़बड़ा गया है. ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की बैठक के बाद अब महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जुलाई 2020 से आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका वर्क प्लान तैयार कर लिया है और अगले सप्ताह परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री की बैठक के बाद बृज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जुलाई से आयोजित करने का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में स्नातक उत्तरार्ध की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और द्वितीय चरण में स्वयं पार्टी और अन्य परीक्षाएं होंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पूरा वर्क प्लान तैयार कर लिया है और अगले सप्ताह परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.
वहीं, कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने बताया कि परीक्षाएं पूर्व की भांति 3-3 घंटे की अवधि की होंगी और दिन में दो पारी में परीक्षाएं आयोजित होंगी. प्रश्न पत्र का प्रारूप भी पूर्व की भांति रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए नए परीक्षा केंद्र गठित कर दिए हैं. इसके तहत पहले के 50 परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर करीब 65 परीक्षा केंद्र कर दिए गए हैं.
सेफ कैंपस टास्क फोर्स रखेगी सुरक्षा का ध्यान