भरतपुर. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो गया है. भरतपुर में पहली बार सांसद बनी रंजीता कोली का भी 1 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. 1 साल में सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या-क्या विकास कार्य कराए और आगामी 4 साल में क्षेत्र के लिए क्या योजनाएं हैं, इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद रंजीत आकोली से विशेष बात की. साथ ही सांसद के विकास के वादों की जमीनी हकीकत क्या है इसको लेकर लोगों से भी रूबरू हुए.
क्षेत्रवासियों को दिलाया गुड़गांवा कैनाल का पानी
सांसद रंजीता कोली ने बताया कि गुड़गांवा कैनाल से क्षेत्रवासियों को पहले नियमित रूप से पानी नहीं मिलता था. लेकिन उन्होंने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान कराया. उनका कहना है कि अब क्षेत्रवासियों के लिए गुड़गांवा कैनाल से नियमित रूप से पानी मिल रहा है. सांसद कोली ने बताया कि फिलहाल कैनाल से 25 फीसदी पानी क्षेत्रवासियों को मिल रहा है. अब उनका प्रयास रहेगा कि कैनाल के माध्यम से अधिक से अधिक पानी जिलावासियों को मिले.
पढ़ें-कोरोना काल में 'संजीवनी' बनी मनरेगा योजना, दो महीने में 6,633 दिव्यांगों को मिला काम
कठूमर को मिली सड़क
सांसद रंजीता कोली ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र के कठूमर क्षेत्र में एक सड़क स्वीकृत हुई है, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि अब उनका प्रयास है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र के हर गांव तक सड़क की सुविधा पहुंचाने का प्रयास रहेगा.
आगामी 4 साल के लिए यह है योजनाएं
सांसद रंजीता कोली ने बताया कि आगामी 4 साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य करने का प्रयास रहेगा.
- लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जिले में विभिन्न इंडस्ट्रीज लाने का प्रयास रहेगा. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा.
- जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी है.
- पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बयाना समेत अन्य क्षेत्रों के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे.
- प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास रहेगा.